सीडीपीओ ने किया महेशपुर थाना का निरीक्षण

महेशपुर में एसडीपीओ विजय कुमार ने थाना प्रभारी रवि शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न मामलों के समय पर निष्पादन, केस डायरी का नियमित अद्यतन और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए। एसआई दीपक कुमार, रीडर सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल थे।

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2025 5:27 PM

महेशपुर. महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार ने गुरुवार को महेशपुर थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी रवि शर्मा सहित सभी कांड के अनुसंधानकर्ता उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में विभिन्न कांडों का समय पर निष्पादन करने, केस डायरी को अद्यतन रखने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिए गए. मौके पर थाना प्रभारी रवि शर्मा, एसआई दीपक कुमार, रीडर सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है