महिला से मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज

महेशपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने व छेड़खानी करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2025 6:32 PM

महेशपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने व छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पश्चिम बंगाल रामपुरहाट के रहने वाले फुचु रविदास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि 15 जुलाई को दिन के दो बजे घर में अकेली थी. उसी समय फुचु रविदास अपने मौसा सुदामा रविदास के घर बोढालपोखर आया था और वह उसके घर मे घुस गया. गाली देते हुए छेड़खानी करने लगा. मना करने पर वह मारपीट करने लगा. इधर, पीड़िता के शिकायत पर फुचु रविदास के खिलाफ थाना कांड संख्या 146/25 दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है