डीएवी की छात्राओं ने शुरू किया एक राखी सामाजिक योद्धाओं के नाम अभियान

अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की राखियां अपने हाथों से तैयार कर पाकुड़ शहर के सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी को बांधने का कार्य सम्पन्न किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2025 6:41 PM

संवाददाता, पाकुड़. स्थानीय विद्यालय डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में एक राखी सामाजिक योद्धाओं के नाम अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की राखियां अपने हाथों से तैयार कर पाकुड़ शहर के सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी, बैंक कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी को बांधने का कार्य सम्पन्न किया. विद्यालय के छात्रों को चारों हाउस दयानंद, अरविंदो, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद में विभाजित कर चार अलग-अलग टोली बनाकर शहर के नगर थाना, नगर परिषद, भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा एवं सदर अस्पताल सोनाजोरी जाकर सभी सामाजिक योद्धाओं को राखी बांधकर इन बहादुरों के प्रति एकजुटता, सम्मान और आभार जताया. विद्यालय की इस पहल ने भाईचारा और सम्मान की भावना को मजबूत किया. इस अभियान पर बच्चों ने इन सामाजिक योद्धा को अपना भाई मानकर राखी बांधी एवं उनकी लंबी आयु हेतु भगवान से प्रार्थना की. नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बच्चों की इस अनोखी पहल की तारीफ की. बताया कि बच्चों की इस भावना ने धर्म से परे भाईचारा को मजबूत बल दिया है. वहीं सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा ने बच्चों को रक्षा बंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक अभिनव कुमार ने रक्षा बंधन के इस त्यौहार पर सभी बहनों को दीर्घायु एवं जीवन में सतत सफल होने का आशीर्वाद दिया. नगर परिषद पाकुड़ के प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि बच्चों की यह पहल सच में सभी सामाजिक योद्धा को काफी प्रेरित करेगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के चारों हाउस मास्टर लिपिका सेन, प्रियंका कुमारी, अनुपमा साहा एवं मधुश्री शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है