जनसंपर्क अभियान के दौरान झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने भाजपा को बताया लोगों को बांटने वाली पार्टी

राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि बीजेपी अगड़ा, पिछड़ा, जातिवाद, धर्म, हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बातों में आम जनता को उलझा कर चुनाव जीतना चाहती है.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 7:40 PM

संवाददाता, पाकुड़. झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने गुरुवार को महेशपुर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी भी मौजूद थे. प्रखंड के तेलियापोखर, बड़कियारी, देवीनगर, पथरिया, बलियाडंगाल, रोलाग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान देवीनगर में कई लोगों ने झामुमो का दामन थामा. वहीं सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि बीजेपी अगड़ा, पिछड़ा, जातिवाद, धर्म, हिंदुस्तान-पाकिस्तान की बातों में आम जनता को उलझा कर चुनाव जीतना चाहती है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाजपा की वाशिंग मशीन में नहीं गए तो उन्हें भाजपा द्वारा जेल भेज दिया गया. झारखंड की जनता के लिए जेल जाना पसंद किया, ना कि वाशिंग मशीन में जाना और अब कांग्रेस विधायक दल के नेता सह झारखंड के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को भी झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने का काम किया गया है. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने कहा कि अब तक झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया है, जो केंद्र की सरकार को हजम नहीं हो रहा है. मोदी सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है. लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. मौक़े पर जिप अध्यक्षा जूली ख्रिस्टमणि हेंब्रम, केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोशीफिना हेंब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version