पाकुड़ के दुल्मीडांगा में बम विस्फोट, 3 लोग गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बम विस्फोट का मामला सामने आया है. इस विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही तीन राउंड लोडेड गोली के साथ पिस्तौल बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 2:22 PM

पाकुड़, रमेश भगत : पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के दुल्मीडांगा गांव में बुधवार को अचानक बम विस्फोट से गांव सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि इस घटना में घाघरजानी के जमीन हांसदा का दाहिने हाथ के चिथड़े उड़ गए हैं. इस घटना के बाद खेत में भाग रहे इनके दो साथियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा. इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज मौके पर पहुंचकर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं तलाशी लेने पर पुलिस ने एक युवक के कमर से तीन राउंड लोडेड गोली के साथ पिस्तौल बरामद किया. वहीं जैकेट के पॉकेट से एक गोली मिला. मिली जानकारी के अनुसार दुल्मीडांगा निवासी मेसो मुर्मू के घर में घाघरजानी के जमीन हांसदा मौजूद थे. इस दौरान हाथ में रखा एक सुतली बम अचानक से फट गया ओर हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसकी जोरदार आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी. जमीन हांसदा के साथ वहां मौजूद एक युवक असम राज्य के कोकराझार जिले के श्रीरामपुर निवासी सुतिन हेम्ब्रम भी भागने लगा. दोनों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इसके बाद बाद में खोजबीन में ग्रामीणों ने मालपहाडी थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी मुंशी मरांडी नामक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

बताया जा रहा है कि इस घटना में बुरी तरह से घायल जमीन हांसदा का इलाज के लिए पुलिस ने सोनाजोड़ी में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है.

Also Read: West Bengal: बीरभूम में अज्ञात बदमाशों ने पुलिस पर की बमबाजी, पुलिसकर्मी समेत दो घायल

Next Article

Exit mobile version