पाकुड़ शहर में भाजपा के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के हाटपाड़ा स्थित अपर्णा मार्केट में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष -सह- राजमहल लोकसभा के प्रभारी राकेश प्रसाद ने कहा कि 01 जून अब ज्यादा दूर नहीं है.

By Prabhat Khabar | May 15, 2024 6:22 PM

संवाददाता, पाकुड़. लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के हाटपाड़ा स्थित अपर्णा मार्केट में बुधवार को भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया. चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष -सह- राजमहल लोकसभा के प्रभारी राकेश प्रसाद ने फीता काटकर एवं लोकसभा सह संयोजक सह प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राकेश प्रसाद ने कहा कि 01 जून अब ज्यादा दूर नहीं है. इस कार्यालय का भरपूर उपयोग कर आप अपने विधानसभा स्थित प्रत्येक बूथ के मजबूती के लिए अब पूरा जोर लगा दें, आप सभी जमीनी कार्यकर्त्ताओं की कड़ी मेहनत इस बार राजमहल लोकसभा में भी कमल खिलाकर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को और मजबूत करने का काम करे. इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यालय में उपस्थित सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं के संग एक अहम बैठक कर सबको पूरे मनोबल के साथ अपने-अपने बूथों को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के गरीब-युवा-किसान-महिलाओं के लिए किये गये विभिन्न विशिष्ट कार्यों एवं विकसित भारत की ओर बढ़ते हमारे कदमों के साथ विपक्षियों के भ्रष्टाचार, भ्रम फैलाने और देश को कमजोर करने की गलत नीतियों-खेलों के बारे में भी राजमहल लोकसभा के हमारे जनता-जनार्दन अब भली-भांति अवगत हो गये होंगे. आप सभी घर-घर जाकर हर एक मतदाता से भय-गरीबी-भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने एवं अपने लोकसभा क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी को जिताने की अपील करें. इस दौरान छत्तीसगढ़ के किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, पाकुड़ विधानसभा संयोजक सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, सह संयोजक अनुग्राहित प्रसाद साहा एवं मंगल हांसदा, पाकुड़ विधानसभा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, हिसाबी राय, संपा साहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version