छठ पूजा पर भजन संध्या आयोजित, रातभर झूमे श्रोता
हिरणपुर. छठ पूजा पर खेपी पोखर छठ पूजा समिति की ओर से नामोपाड़ा में मंगलवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया.
हिरणपुर. छठ पूजा पर खेपी पोखर छठ पूजा समिति की ओर से नामोपाड़ा में मंगलवार की शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति ने समर्पित भावना से छठ पूजा में योगदान देने वाले कार्यकर्ता सुनील रजक को वस्त्र देकर सम्मानित किया. भक्ति जागरण में श्रद्धालु देर रात तक जमकर झूमते रहे. सुर संगम जागरण टीम की गायिका सोनी श्रीवास्तव ने ऐसा समां बांधा कि लोग माता रानी के भजन एलो-एलो दुर्गा माँ, मेरा तो कुछ भी नहीं”” गाने पर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए. महिलाओं के बीच पहुंचकर गायिका सोनी श्रीवास्तव ने लोगों का खूब झूमाया. इसके अलावा भास्कर मिश्रा, पूरण दे ने जय हो गणेश, बांगला गीत “जाबी रे शाशन घाट ” जैसे गीतों पर लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सुनील दे, राजू दे, मिलन रूज, धनंजय इंदी, पिंटू दे, सिबेन दे, चंदन भगत, चंदन दे, मनोज दे, मुकेश दे, निरब दत्ता, मृत्युंजय रक्षित, मिठू दत्ता आदि ने अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
