बीजीआर कोल कंपनी ने 184 लोगों की स्वास्थ्य जांच

पाकुड़. बीजीआर कोल कंपनी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2025 6:32 PM

संवाददाता, पाकुड़. बीजीआर कोल कंपनी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया. बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड कोल कंपनी ने परियोजना प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पचुवाड़ा नॉर्थ कोल माइन क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाया. फसल कटाई की व्यस्तता के बावजूद कुल 184 ग्रामीणों ने इस शिविर में भाग लिया. शिविर में तीन अनुभवी चिकित्सकों ने ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर उपचार किया. शिविर में ही ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट और ईसीजी जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी. इससे ग्रामीणों को बाहर जाकर जांच कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि घर से दूर जाकर जांच कराना कठिन होता है. ऐसे में गांव के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होना उनके लिए बड़ी राहत है. शिविर में आए सभी मरीजों को निशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी. साथ ही स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रत्येक मरीज को बन-ब्रेड और दो केले देकर पोषण का भी ध्यान रखा गया. बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के महाप्रबंधक-सीएसआर एवं पीआर संजय बेसरा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल उपचार करना ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरुकता बढ़ाना भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है