लाभुक अबुआ व जन-नम आवास निर्माण में लायें तेजी : बीडीओ

हिरणपुर. बीडीओ टुडू दिलीप ने बरमसिया पंचायत में संचालित आवास एवं मनरेगा की योजनाओं का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2026 7:06 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. बीडीओ टुडू दिलीप ने बरमसिया पंचायत में संचालित आवास एवं मनरेगा योजनाओं का गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. लाभुकों को किई दिशा-निर्देश दिए. बीडीओ ने अबुआ आवास के लाभुक चेनभान बीबी, गुलेनूर बीवी, जैतून बीवी, सोना बेवा एवं उमाशंकर साहा के आवास निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि कुछ लाभुकों के आवास अभी भी अधूरा है. बीडीओ ने संबंधित लाभुकों को आवास निर्माण शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. 10 दिनों के भीतर कार्य पूरा करने का समय निर्धारित किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर कार्रवाई की जा सकती है. इसी क्रम में तुरसाडीह गांव में जन-मन आवास योजना के लाभुक गाजोली पहाड़िन एवं कृष्णा पहाड़िया के आवास का भौतिक निरीक्षण किया. दोनों लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने और निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा अंतर्गत दीदी बाड़ी योजना का भी निरीक्षण किया. योजना के लाभुक जयंती देवी, मुनी देवी, ऑतोरी देवी, बमरी पहाड़िन, बैदी पहाड़िन एवं फूलमुनि पहाड़िन के कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक संतोष मुर्मू एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है