बीडीओ ने कस्तूरबा में छात्राओं की उपस्थिति की जांच की

हिरणपुर. बीडीओ दिलीप टुडू व सीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 5:42 PM

प्रतिनिधि, हिरणपुर. बीडीओ दिलीप टुडू व सीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. दोनों ने सबसे पहले कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति की जांच की. वार्डन से छात्राओं के नियमित रूप से विद्यालय में रहने और पढ़ाई की स्थिति के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों ने उपस्थिति पंजी का मिलान कर वास्तविक उपस्थिति की स्थिति को परखा. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि आने वाली मैट्रिक एवं प्लस टू की परीक्षा में सभी बच्चियां उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, इसका पूरा प्रयास किया जाए. यदि छात्राओं को पढ़ाई या सुविधा को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो, तो अवगत करायें. विद्यालय में प्रतिनियुक्त गार्ड को रात्रि में अनिवार्य रूप से आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि छात्राओं की सुरक्षा में कोई कमी न आए. इसके बाद दोनों सीएचसी, हिरणपुर पहुंचे. वहां, चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने डॉक्टर सुनील सिंह एवं डॉक्टर मनोज कुमार से उपलब्ध दवाइयों व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों ने जन औषधि केंद्र के बेहतर संचालन पर बल दिया. सस्ती दवाइयों की सुविधा के बारे में मरीजों व आम लोगों को जागरूक करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग जन औषधि केंद्र का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है