पाकुड़: बाबूलाल मरांडी ने लाभार्थियों से किया संपर्क, भाजपा के पक्ष में मांगा समर्थन

राजमहल विधायक व लोकसभा के संयोजक अनंत कुमार ओझा ने कहा अब समय कम है. बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है.

By Kunal Kishore | March 15, 2024 8:34 PM

पाकुड़ : भाजपा राजमहल लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से राजमहल लोकसभा क्षेत्र को गति प्रदान करना है. कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से संपर्क स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगे. केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने के साथ हर कार्य को क्षेत्र में कार्य करना है. हर काम को आगे बढ़कर करना है और अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाना है. श्री मरांडी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से इस बार राजमहल लोकसभा में कमल खिलेगा. राजमहल लोकसभा के प्रभारी-सह-प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने चुनाव प्रबंधन समिति के सूची पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चुनावी समर में हर कार्यकर्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण है. श्री प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी देते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया.

बीजेपी का ध्यान बूथ प्रबंधन की ओर

राजमहल विधायक व लोकसभा के संयोजक अनंत कुमार ओझा ने कहा अब समय कम है. बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसमें विधानसभा संयोजकों की महत्वपूर्ण दायित्व है. बूथ मजबूत होगा तो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. मौके पर राजमहल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, प्रदेश उपाध्यक्ष-सह- राजमहल लोकसभा के प्रभारी राकेश प्रसाद, सेक्टर प्रभारी व प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, लोकसभा सह संयोजक दुर्गा मरांडी, साहिबगंज जिला प्रभारी अनुज आर्य, पाकुड़ जिला प्रभारी अमित कुमार सिंह, पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, साहिबगंज जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version