आयुष विभाग ने 15 छात्र-छात्राओं को बनाया योग मित्र

पाकुड़. आयुष विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य, योग एवं आयुष पद्धति के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 6:47 PM

संवाददाता, पाकुड़. आयुष विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य, योग एवं आयुष पद्धति के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आयुष विभाग ने आयुर्विद्या कार्यक्रम एवं प्रोजेक्ट जागृति के तहत शुक्रवार को पाकुड़ के प्लस टू इलामी, अमड़ापाड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर व लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मॉडल प्लस टू विद्यालय में योग मित्र का चयन किया. इस दौरान कुल 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को योग मित्र बनाया. चयनित बच्चों को विभाग की ओर से टी-शर्ट, कैप, बैच, पहचान पत्र एवं योगा बुक प्रदान किया गया. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता ने बताया कि अब तक 64 विद्यालयों के 320 छात्र/छात्राओं को योग मित्र के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है. कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ अबू तालिब शेख, डॉ अमरेश कुमार, डॉ प्रेम प्रकाश, योग प्रशिक्षिका प्रियंका कुमारी, नैना कुमारी, योग प्रशिक्षक मियारुक शेख, मेराज हुसैन, जय प्रकाश साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है