आयुष विभाग ने स्कूली बच्चों को दिया योग का प्रशिक्षण

पाकुड़. जिले में आयुष विभाग की ओर से योग और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को नियमित रूप से योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2025 6:39 PM

संवाददाता, पाकुड़. जिले में आयुष विभाग की ओर से योग और आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को नियमित रूप से योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह पहल आयुर्विद्या कार्यक्रम अंतर्गत संचालित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आयुष पद्धतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. बुधवार को मध्य विद्यालय बहिरग्राम, मध्य विद्यालय मंगलापाड़ा, पाकुड़ सहित अन्य 28 विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान तकनीक की शिक्षा दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है