आवासीय विद्यालय में बच्चों को खराब भोजन मिलने की हुई जांच

पाकुड़. सदर प्रखंड के कित्ताजोर स्थित अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट और गुणवत्ताहीन भोजन परोसने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 6:29 PM

संवाददाता, पाकुड़. सदर प्रखंड के कित्ताजोर स्थित अनुसूचित जनजातीय आवासीय विद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट और गुणवत्ताहीन भोजन परोसने का मामला सामने आया है. इसे लेकर छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं. इसमें विद्यालय में गुणवत्ताहीन भोजन के साथ-साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत शामिल है. छात्रों से शिकायत मिलने के बाद सीओ अरविंद कुमार बेदिया व नगर परिषद पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार चौधरी विद्यालय पहुंचे. छात्रों से घटना की जानकारी ली. इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर विद्यालय में जांच की गयी. जांच रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. बताया कि भोजन की गुणवत्ता में कमी देखी गयी. दो रसोइया की जगह एक रसोइया से ही काम लिया जा रहा है. वहीं वार्डन के पति ही गार्ड की ड्यूटी करते हैं. फिलहाल वो पुलिस की निगरानी में है. उसके खिलाफ भी आरोप लगे हैं, उन्हें हटाकर दूसरे को रखने के लिए अनुशंसा की जायेगी. कहा कि विद्यालय का संचालन एनजीओ के द्वारा किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है