खिदिरपुर में गोचर भूमि पर अतिक्रमण का आरोप, कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से अविलंब स्थल जांच कर अतिक्रमण हटाने तथा गोचर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है.

By BINAY KUMAR | January 16, 2026 9:26 PM

हिरणपुर. अंचल क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान निर्माण किए जाने को लेकर ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मौजा खिदिरपुर स्थित दाग संख्या 481 की गोचर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर पक्के मकान बना लिए गए हैं. जबकि भूमि के कुछ हिस्से को झोपड़ी बनाकर घेर लिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त भूमि पर वर्षों से गांव के मवेशी चरते आ रहे थे. लेकिन अतिक्रमण के कारण अब गाय, बैल एवं बकरियों के लिए चरने की जगह लगातार कम होती जा रही है. शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि कोई मवेशी गलती से अतिक्रमित क्षेत्र में चला जाता है तो उन पर पत्थर फेंके जाते हैं, जिससे पशुओं को चोट लगने का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों ने अंचल प्रशासन से अविलंब स्थल जांच कर अतिक्रमण हटाने तथा गोचर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. इस बाबत सीओ मनोज़ कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है