फ्रेंडली क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश से मीडिया एकादश को हराया
इसका आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर खेलकूद विभाग से शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया गया.10-10 ओवर के मैच में प्रशासन एकादश की टीम विजेता बनी.
प्रतिनिधि, पाकुड़ स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरा होने और राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला प्रशासन और मीडिया के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर खेलकूद विभाग से शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया गया.10-10 ओवर के मैच में प्रशासन एकादश की टीम विजेता बनी. प्रशासन एकादश से डीसी मनीष कुमार ने कप्तानी की, जबकि मीडिया एकादश से कप्तानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने किया. अंत में विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान किया गया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशासन एकादश से प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन और मीडिया एकादश टीम की ओर से पत्रकार अमित सिन्हा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम की ओर से अर्धशतक लगाया था. मौके पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही सभी लोगों का उत्साहबर्धन होता है. यह काफी अच्छा अवसर है. राज्य की स्थापना का रजत जयंती वर्ष है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. इस प्रकार के आयोजन से खेल भावना को बढ़ावा मिलता है. मौके पर मौजूद उप विकास आयुक्त महेश संथलिया ने कहा कि मीडिया देश का फोर्थ पीलर है. मीडिया और प्रशासन के बीच यह मैच का आयोजन निश्चित ही ऊर्जा देने का कार्य करती है. हार और जीत का कोई मायने नहीं होता है. मंच संचालन खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने किया. मौके पर शहर के बैंक कॉलोनी में बालिकाओं के लिए आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
