महेशपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत, तीन घायल

महेशपुर. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SANU KUMAR DUTTA | December 10, 2025 5:11 PM

10दिसंबर प्रतिनिधि, महेशपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, महेशपुर-दुमकाडांगा गांव के समीप बाइक की ठेला के साथ जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बाइक चालक भगवानपुर गांव निवासी सीमन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी महेशपुर पुलिस को मिलते ही एसआई अजय महतो पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घायल युवक को सीएचसी महेशपुर पहुंचाया. यहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और हायर सेंटर रेफर कर दिया. उधर दूसरी घटना महेशपुर-घाटचोरा गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. इससे बाइक चालक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल गये. महेशपुर-शहरी गांव निवासी जितेन राय अपने दो दोस्तों के साथ बड़कियारी अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था. बाइक में तीनों युवक सवार होकर महेशपुर के रास्ते अपना घर शहरी की ओर जा रहा था. इसी दौरान घाटचोरा गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा. जिससे बाइक चालक जितेन राय की मौके पर ही मौत हो गयी. दो अन्य युवक दुमका अस्पताल में इलाजरत है. इधर, महेशपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भिजवाया. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है