करमा महोत्सव में दिखी संस्कृति की झलक, दिखा प्रकृति प्रेम
करमा महोत्सव में दिखी संस्कृति की झलक, दिखा प्रकृति प्रेम
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के प्यार और प्रकृति के प्रति प्रेम का त्योहार करमा शुक्रवार की देर रात धूमधाम से मनाया गया. लखीपोखर, पाथरडांगा, श्रीरामपुर, राधानगर सहित प्रखंड के कई गाँवों में घटवार समाज द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में सैकड़ों लोग मांदर की थाप और पारंपरिक गीतों पर रातभर झूमते रहे. दो दिवसीय त्योहार के अवसर पर पाकुड़िया हाइस्कूल मैदान में मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले करमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने किया. भुइंया घटवार समाज के लोगों ने करम डाली और जावा के पौधे की पूजा अर्चना की. संघर्ष मोर्चा के नेता लक्ष्मण राय, दामोदर राय और गोपाल राय ने करमा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पर्व में बहनें अपने भाइयों की सुख-समृद्धि के लिए उपवास करती हैं और करमा भगवान से उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. उन्होंने जंगल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जंगल से ही हम जीवित हैं और इसलिए हमने इसे बचाने का संकल्प लिया है. उन्होंने पेड़-पौधों को भाई-बहन के समान बताते हुए पेड़ों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लेने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
