19 वाहनों से वसूला गया 89,800 रुपये जुर्माना
हिरणपुर. थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात कोयला ढुलाई में लगे खाली वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया.
हिरणपुर. थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर कोयला ढुलाई में लगे खाली वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया. जांच अभियान देवपुर, डांगापाड़ा एवं रानीपुर के पास रात 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चला. इस दौरान दर्जनों भारी वाहनों की जांच की गयी. जांच में कई वाहनों के पास आवश्यक कागजात नहीं पाए गए और नो-एंट्री नियम का उल्लंघन करने की पुष्टि हुई. ऐसे 19 वाहनों से कुल 89,800 रुपये दंड के रूप में ऑनलाइन ई-पॉस मशीन (परिवहन विभाग) से वसूल की गयी. वहीं सभी चालकों को सख्त चेतावनी दी गयी कि भविष्य में दोबारा इस तरह का उल्लंघन न करें. अन्यथा वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. जांच अभियान में डीएमओ राजेश कुमार, सीओ मनोज कुमार, माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह, नवीन कुजूर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
