यौन अपराध से जुड़े 87 फीसदी मामलों का तय समय में निष्पादन
पाकुड़ पुलिस ने वर्ष 2025 में वारंट निष्पादन, 112 रिस्पॉन्स और महिला सुरक्षा से जुड़े आंकड़े साझा किये.
पाकुड़ नगर. पाकुड़ पुलिस ने वर्ष 2025 में किए गए कार्यों को लेकर अपनी वार्षिक कार्य प्रगति रिपोर्ट जारी की है. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष भर में वारंट निष्पादन, महिला एवं बाल सुरक्षा, आपातकालीन सेवा डायल-112, पासपोर्ट सत्यापन, अपराध अनुसंधान और कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों में विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की गयी. जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा कुल 3945 वारंट व कुर्की आदेशों का निष्पादन किया गया. इनमें 2404 जमानती वारंट, 1201 गैर-जमानती वारंट, 61 स्थायी वारंट, 244 डिक्री वारंट और 35 कुर्की आदेश शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि गंभीर मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दी गयी. पुलिस के अनुसार, वर्ष 2025 में 32 अपहृत या लापता महिला एवं बच्चों को बरामद किया गया. यौन अपराधों से जुड़े मामलों में इंवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेन्सेस के तहत जांच की निगरानी की गयी. बताया गया कि यौन अपराध से जुड़े जितने भी मामले दर्ज हुए, उनमें से 87 फीसदी मामलों में जांच तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया है. वहीं कुल दर्ज मामलों में से 96 फीसदी मामलों की जांच पूरी हो चुकी है. पुलिस ने अपने आंकड़ों में बताया कि साल 2025 में यौन अपराध से जुड़े 54 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें 46 मामले 60 दिनों के अंदर ही निष्पादित किये गये. इसके अलावा छह मामलों की जांच 65 दिनों के भीतर व दो मामलों की जांच जारी है.
आपातकालीन सेवा डायल-112 में भी हुआ है सुधार :
आपातकालीन सेवा डायल-112 को लेकर पुलिस का कहना है कि वर्ष 2025 में औसत प्रतिक्रिया समय में सुधार हुआ है. जनवरी में जहां औसत रिस्पॉन्स टाइम लगभग 2 घंटे बताया गया है, वहीं दिसंबर में यह घटकर 11 मिनट 32 सेकेंड होने का दावा किया गया है. पुलिस के अनुसार, वर्ष भर में डायल-112 पर सैकड़ों कॉल्स पर कार्रवाई की गयी. बताया गया है कि वर्ष 2025 में 1414 पासपोर्ट सत्यापन आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 1437 मामलों का निष्पादन किया गया.
235 आरोपियों के फिंगरप्रिंट हुए पंजीकृत :
पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली (एनएएफआइएस) के तहत वर्ष 2025 में 235 गिरफ्तार आरोपियों के फिंगरप्रिंट दर्ज किए गए. इसके अलावा लूट, हत्या, नकली नोट, अवैध हथियार, मादक पदार्थ, वाहन चोरी और सामूहिक बलात्कार से जुड़े मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी का उल्लेख किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
