बाइक की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत
लिट्टीपाड़ा, सिमलोंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना-सिंगारसी पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार की देर शाम बाइक की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.
गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पीटा लिट्टीपाड़ा, सिमलोंग ओपी क्षेत्र के कुंजबोना-सिंगारसी पीडब्ल्यूडी सड़क पर मंगलवार की देर शाम बाइक की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सिंगारसी से दो व्यक्ति बाइक संख्या जेएच 18 एल 5627 में सवार होकर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे. कुंजबोना के समीप सड़क पार कर रही मरांगमय किस्कू को टक्कर मरते हुए बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में मरांगमय किस्कू (55) की मौके पर ही मौत हो गयी. गुस्साए ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति को पकड़कर जमकर मारा-पीटा. घटना की सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया. प्रभारी ओपी प्रभारी मुन्ना प्रसाद ने बताया दोनों घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है. मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
