शिविर में 16 लोगों ने किये रक्तदान

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 16 लोगों ने रक्तदान किया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा और कई राशन दुकानदार भी उपस्थित थे। रक्तदान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी दाताओं को रसगुल्ला और केला वितरित किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने रक्तदाताओं को रक्त समूह प्रमाणपत्र और सम्मान पत्र प्रदान किए। उन्होंने रक्तदान को जीवन रक्षक कार्य बताते हुए कहा कि यह जरूरतमंद मरीजों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर दुर्घटनाओं के समय। साथ ही, उन्होंने लोगों से रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की।

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 6:09 PM

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 16 लोगों ने रक्तदान किया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश हांसदा के नेतृत्व में कई राशन दुकानदार भी शामिल हुए. रक्तदान के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी दाताओं को रसगुल्ला और केला दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मुकेश बेसरा ने रक्तदाताओं को रक्त समूह का प्रमाणपत्र और सम्मान पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचायी जा सकती है. दुर्घटनाओं के समय रक्त की आवश्यकता होती है और ऐसे में दान किया गया रक्त जीवन रक्षक साबित होता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समाज में जागरूकता फैलाएं और अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर पुण्य के भागी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है