पाकुड़िया में 11 लोगों ने किया रक्तदान

पाकुड़िया में 11 लोगों ने किया रक्तदान

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2025 6:04 PM

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने किया. प्रखंड कार्यालय के पंचायत सचिव नूरे आलम, साकेत नंदन, जेएसएलपीएस से जुड़ी नर्गिस बेगम, सबीना टुडू, परवेज आलम, अरमान परवेज सहित कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदाताओं को कॉफी कप और प्रमाण पत्र दिये, साथ ही फल एवं एनर्जी ड्रिंक भी प्रदान किए गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि पाकुड़िया में 11 लोगों ने रक्तदान किया. उन्होंने जिले में जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रत्येक माह की 24 तारीख को अस्पताल में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की. इस अवसर पर डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर साह, बीपीएम प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, अटल बिहारी, नागेश कुमार, जोगेश कुमार, अलख निरंजन, एएनएम, जीएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है