11 लाभुकों को मिले इलेक्ट्रोनिक चाक
11 लाभुकों को मिले इलेक्ट्रोनिक चाक
संवाददाता, पाकुड़. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में चास हाट सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी ने गुणवत्तापूर्ण आवेदन सृजन पर जोर देते हुए कहा कि इससे निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में मदद मिलेगी. जेएसएलपीएस के डीपीएम प्रवीण मिश्रा ने सभी बीपीएम को स्वीकृति तक हैंड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने और शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र द्वारा माटी कला बोर्ड से प्राप्त विद्युत चाक का वितरण 11 लाभुकों के बीच किया गया. इस अवसर पर जिला उद्यमी समन्वय, प्रखंड उद्यमी समन्वय तथा कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
