पाकुड़ पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी, कहा – कश्मीर में 70 प्रतिशत समस्याओं का हो गया है समाधान
undefined... पाकुड़: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. पाकुड़ परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. कश्मीर में भी 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो चुका है. केवल 2-3 […]
undefined
पाकुड़: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को पाकुड़ पहुंचे. पाकुड़ परिसदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. कश्मीर में भी 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो चुका है. केवल 2-3 जिलों में ही अलगाववाद की समस्या है. जिसे सरकार निपटने की पूरी तैयारी कर चुकी है.
उन्होंने एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. नकवी ने कहा कि मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया व मेक इन इंडिया जैसे योजनाओं की शुरूआत कर सरकार ने युवाओं व महिलाओं के बीच काफी रोजगार मुहैया कराया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से देश में जमे भ्रष्टाचार व गंदगी को भी सरकार ने तीन साल में उखाड़ फेंकने का काम किया है. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी मौजूद थे.
