जिले में 100 लाभुकों को मिला पीएम जनमन आवास

पाकुड़. जिले में कुल 100 लाभुकों को प्रधानमंत्री जनमन आवास में गृह प्रवेश कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2025 6:25 PM

संवाददाता, पाकुड़. जिले में कुल 100 लाभुकों को प्रधानमंत्री जनमन आवास में गृह प्रवेश कराया गया. सभी प्रखंडों में बीडीओ ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर लाभुकों को प्रेशर कुकर भेंट कर सम्मानित किया गया. लाभुकों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे, लेकिन अब सरकार की मदद से उन्हें मजबूत और सुरक्षित पक्का घर मिला है. डीसी मनीष कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का उद्देश्य कमजोर जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाना है. इस योजना के माध्यम से आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही है. यह भी बताया कि लाभुकों को दो कमरे एवं रसोईघर सहित पक्का घर दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है