New appointments: श्रीनिवासन ग्रामीण विकास, चंद्रशेखर बने नगर विकास सचिव

राज्य सरकार ने आठ आइएएस अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है. एटीआइ के निदेशक के श्रीनिवासन को ग्रामीण विकास सचिव बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2024 8:48 PM

New Appointments: अंजनी कुमार मिश्र बने दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार प्रमुख संवाददाता, रांची राज्य सरकार ने आठ आइएएस अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया है. एटीआइ के निदेशक के श्रीनिवासन को ग्रामीण विकास सचिव बनाया गया है. वह अपने कार्यों के साथ एटीआइ निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. ग्रामीण विकास सचिव चंद्रशेखर को नगर विकास एवं आवास विभाग का नया सचिव बनाया गया है. श्री चंद्रशेखर अपने कार्यों के साथ जुडको व जीआरडीए एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी आयुक्त बाल किशुन मुंडा को पलामू का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. भू-राजस्व के विशेष सचिव अंजनी कुमार मिश्र को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अपर सचिव सुनील कुमार को उत्पाद आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत फैज अक अहमद मुमताज को निदेशक बागवानी बनाया गया है. श्री मुमताज झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. जिडको के एमडी वरूण रंजन को खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत हिमांशु मोहन को मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड का सीइओ नियुक्त किया गया है. श्री मोहन अपने कार्यों के साथ खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव व तेजस्विनी परियोजना के सीइओ के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. के श्रीनिवासन ने पदभार ग्रहण किया : के श्रीनिवासन ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के 18वें सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर निवर्तमान सचिव चंद्रशेखर ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. पदभार लेने के बाद श्री के श्रीनिवासन ने सभी पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात की और उनका परिचय प्राप्त किया.

इस अवसर पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, संयुक्त सचिव अवध नारायण प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, विशेष सचिव राजेश कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.