पेशरार में इंटरनेट नहीं चलने से काम ठप

पेशरार प्रखंड में पिछले तीन दिनों से बीएसएनल का ब्रॉडबैंड सेवा ठप होने से सारा कार्य बंद पड़ चुका है.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 8:57 PM

किस्को.पेशरार प्रखंड में पिछले तीन दिनों से बीएसएनल का ब्रॉडबैंड सेवा ठप होने से सारा कार्य बंद पड़ चुका है. मुख्यालय में बैंक,जेएसएलपीएस समेत प्रखंड व अंचल में होने वाले सभी ऑनलाइन कार्य तीन दिन से पूरी तरह ठप है. प्रखण्ड के अधिकारियों ने बताया की बीएसएनएल से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल द्वारा किये गये वायर कनेक्शन में कहीं से वायर कट गयी है. जिसे ढूंढने में बीएसएनएल असमर्थ है. जिस कारण इंटरनेट सेवाएं ठप हो चुकी है. प्रखण्ड व अंचल में ऑनलाइन होने वाली सारी कार्य रुकी हुई है. ग्रामीण प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है