मनरेगा योजना में जेसीबी से हो रहा है कार्य, मजदूरों की हो रही है अनदेखी
सेन्हा के उगरा पंचायत के इंचरी टेंगरिया में जेसीबी मशीन लगाकर मनरेगा योजना द्वारा संचालित कुआं की खुदाई की जा रही है.

सेन्हा. सेन्हा के उगरा पंचायत के इंचरी टेंगरिया में जेसीबी मशीन लगाकर मनरेगा योजना द्वारा संचालित कुआं की खुदाई की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में बिफेश्वर यादव के नाम से मनरेगा योजना के तहत सिंचाई कूप निर्माण की स्वीकृति हुई थी. जिसमें मजदूर के माध्यम से करीब 8-10 फीट कुआं खुदाई की गयी थी, परंतु योजना निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ और लंबे समय तक योजना को अर्धनिर्मित अवस्था में छोड़ दिया गया था. जिसे वर्ष 2025 में एक अप्रैल को उसी योजना में जेसीबी मशीन लगा कर खुदाई कार्य पुनः आरंभ कर दिया गया. इस संदर्भ में पंचायत सचिव आरती चेरमाको से संबंधित जानकारी लेने पर उसने बताया कि मुझे इस योजना की जानकारी नहीं है. कहा कि इसकी जांच की जायेगी. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू से जायजा लेने पर उन्होंने कहा कि सरकार के नियमानुसार मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को पंचायत ग्राम में रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान है. बीडीओ ने कहा कि सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच की जा रही है. सत्यता की पुष्टि होने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है