कैरो में तीन साल से ठप पड़ी है जलापूर्ति योजना
कैरो में तीन साल से ठप पड़ी है जलापूर्ति योजना
कैरो़ कैरो में हर घर जलापूर्ति योजना ठप पड़ने के बाद क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की समस्या लगातार गहराती जा रही है. तीन वर्ष पूर्व कैरो के लगभग 1300 परिवारों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल सप्लाई होती थी़ यहां बता दें कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लगे मशीन की चोरों ने चोरी कर ली इसके बाद से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है. उधर, प्रखंड मुख्यालय की तीनों नहरों में पक्कीकरण का कार्य जारी है. नहरों में पानी नहीं रहने से क्षेत्र का जलस्रोत सूख गया है. ऐसे में गर्मी के मौसम में स्थिति कितनी गंभीर होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. जलापूर्ति बंद होने से शुद्ध पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. सुबह होते ही घर की महिलाएं और बच्चे डिब्बा व बर्तन लेकर पानी की व्यवस्था में लग जाते हैं. कैरो प्रखंड में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी सक्रिय रहे हैं और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की बातें करते रहे हैं, परंतु बीते तीन वर्षों से योजना ठप है और किसी भी पक्ष की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
