लोहरदगा के हिसरी पंचायत में ढाई लाख की लागत से बनी कई जलमीनार खराब, गहराया जल संकट

खराब जलमीनार की बात करें तो हिसरी जामा मस्जिद के समीप जलमीनार पिछले दो महीने से खराब पड़ी है. वही हिसरी इमाम बाड़ा के समीप जलमीनार पिछले 1 वर्षो से खराब पड़ी हुई है

By Prabhat Khabar | July 15, 2023 9:37 AM

हिसरी पंचायत के हिसरी मुस्लिम मुहल्ला में अधिकांश जलमीनार खराब होने के कारण लोगो को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. पंचायत द्वारा प्रति जलमीनार 2 लाख 49 हजार की लागत से बनायी गयी है. गांव में कई जलमीनार वर्षो तो कई पिछले कई महीने से खराब पड़ी है. जिसे दुरुस्त करने में कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणो के समक्ष घोर पेयजल समस्या हो रही है.

गांव में लगभग 250 परिवार के लोगों को जलमीनार खराब होने से समस्या हो रही है. बात खराब जलमीनार की करें तो हिसरी जामा मस्जिद के समीप जलमीनार पिछले दो महीने से खराब पड़ी है. वही हिसरी इमाम बाड़ा के समीप जलमीनार पिछले 1 वर्षो से खराब पड़ी हुई है. वही हिसरी में राहुल महतो के घर के समीप जलमीनार 1 वर्ष से अधिक समय से खराब पड़ी हुई है. इन खराब जलमीनार को दुरुस्त करने के लिए न तो प्रसाशन पहल कर रही है, न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जा खहा है.

ग्रामीण जलमीनार दुरुस्त कराने की मांग करते थक चुके हैं. ग्रामीण अनीस मलिक, सौकत मीर, सफीक मीर, अशरफुल मीर, सहेदुल मीर, मीर रिजवान, मीर सफीउलाह, जाकिर हजाम, मजीद हजाम, हदीस हजाम, मस्तक हजाम,सयूब मीर, जियाउल मिरदाहा एवं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है. जलमीनार मरम्मत की मांग ग्रामीण कर कई बार स्थानीय मुखिया से कर चुके हैं. लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द खराब पड़ी सभी जलमीनार को दुरुस्त करते हुए पेयजल संकट से निजात दिलायी जाये.

Next Article

Exit mobile version