राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे लोहरदगा

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम लोहरदगा पहुंचे.

By ANUJ SINGH | May 17, 2025 8:39 PM

लोहरदगा. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान लोहरदगा परिसदन में अंजुमन इस्लामिया का एक प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष शमशेर आलम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह में पानी व शौचालय की किल्लत बताते हुए सरकार से इसकी व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था. साथ ही सेन्हा मदरसा हसमतुर्रजा में 50 बेडेड छात्रावास निर्माण कराने के लिए आवेदन देकर अनुरोध किया. उपाध्यक्ष ने जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समूह के लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों की भी जानकारी ली. मौके पर अंजुमन इस्लामिया के शाहिद अहमद बेलू,रउफ अंसारी, फिरोज शाह, अनवर अंसारी, फारूक कुरैशी, यासीन कुरैशी, मोख्तार अंसारी, कारी सईद अंसारी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है