एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने सब जूनियर टीम जामताड़ा गयी
लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में लोहरदगा सब जूनियर एथलेटिक टीम को जामताड़ा भेजा गया
लोहरदगा जिला के खिलाड़ियों में प्रतिभा है, आगे बढ़ाने निमित्त कार्य किया जायेगा : डॉ. कुमार ताराचंद फोटो रवाना होते खिलाड़ी लोहरदगा. लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में लोहरदगा सब जूनियर एथलेटिक टीम को जामताड़ा भेजा गया. विगत दिनों लोहरदगा जिला स्तरीय दो दिवसीय सब जूनियर अंडर 14 व 16 आयु वर्ग के बालक और बालिका का चयन ललित नारायण स्टेडियम लोहरदगा में किया गया था. कार्यकारी जिला सचिव किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि जिला कोच विकास कुमार महतो के नेतृत्व में 15 सदस्यीय खिलाड़ियों का जत्था लोहरदगा रेलवे स्टेशन से जामताड़ा गया. लोहरदगा जिला एथलेटिक एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव किशोर कुमार वर्मा ने बताया कि उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, एथलेटिक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू, संगठन सचिव संजय कुमार साहू, निशिथ जायसवाल ,हाजी जब्बारुल, हाजी शकील अहमद, राजेश शर्मा, हाजी अफसर कुरैशी ने लोहरदगा के खिलाड़ियों को शुभकामना दी. खिलाड़ियों में कमलेश उरांव, सुशांत कुमार उरांव, सुप्रिया मिंज, आराधना लकड़ा, नमन उरांव, चांदनी उरांव, जेस्मीन कुमारी, कशिश उरांव, श्रेया उरांव, सिवांगी किस्पोट्टा, बसंत उरांव, अनुज कुमार साहू, निशांत भगत, रोशन भगत, सीमा कुमारी एथलेटिक खिलाडी है, साथ ही कोच के रूप में विकास कुमार महतो और शिव कुमार साहू को मैनेजर बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
