भगवान बुद्ध के आदर्शों को अपनाने की जरूरत

मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.

By DEEPAK | May 12, 2025 10:31 PM

लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. बुद्ध जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी. राजनीति विज्ञान की आचार्या कविता कुमारी ने भगवान बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला. उनसे जुड़ी कहानियां बतलायी और उनके जन्म, ज्ञान प्राप्ति, शिक्षाएं और महापरिनिर्वाण से संबंधित बातें बतलाई. छात्र-छात्राओं ने भी भगवान बुद्ध से जुड़ी बातें साझा की. छात्रों और छात्राओं के साथ प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नीतू कुमारी, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, सनोज कुमार साहू, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है