कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ रहा आस्था का उल्लास, 24 की रात होगा विशेष जागरण

कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ रहा आस्था का उल्लास, 24 की रात होगा विशेष जागरण

By SHAILESH AMBASHTHA | December 22, 2025 9:49 PM

लोहरदगा़ जिला समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में क्रिसमस (बड़ा दिन) को लेकर उत्साह चरम पर है. प्रभु यीशु के आगमन की तैयारियों में ईसाई धर्मावलंबी पूरी तन्मयता से जुटे हैं. जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी उत्सव का माहौल देखते ही बन रहा है. बाजारों में रौनक बढ़ गयी है और लोग सांता क्लॉज के मुखौटे, क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल, बॉल्स, कैंडल्स, आर्टिफिशल लाइट्स, बैलून और रंग-बिरंगी झालरों आदि की खरीदारी में व्यस्त हैं. जगह-जगह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है. बसों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़ : पर्व मनाने के लिए परदेस में रहने वाले लोग घर लौटने लगे हैं. इसके चलते बसों और ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. घर वापसी की खुशी और प्रभु के जन्म का उत्साह कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ता दिख रहा है. धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी : जिले के विभिन्न गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा जा रहा है. किस्को प्रखंड के सीएनआई चर्च मेरले, बेठहठ, फटया टोली सहित जीएल चर्च कोचा, निनी, तिसिया और तलसा में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. 24 दिसंबर की रात प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण और विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित होंगी. इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस की मुख्य आराधना संपन्न की जायेगी. प्रखंडों में भी उत्सव का माहौल : कुड़ू, भंडरा, सेन्हा और कैरो प्रखंडों में भी क्रिसमस को लेकर व्यापक उत्साह है. कुड़ू के चर्चों को विद्युत सज्जा से सजाया गया है. विभिन्न विद्यालयों और समुदायों में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है. घरों में भी क्रिसमस ट्री और स्टार लगाकर सजावट का काम अंतिम चरण में है. आराधना के पश्चात कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है