गजराज ने मचायी तबाही, ग्रामीण भयभीत

प्रखण्ड के नरौली गांव में शनिवार रात्रि एक हाथी ने जमकर उत्पात मचायी.

By ANUJ SINGH | April 27, 2025 8:22 PM

कैरो. प्रखण्ड के नरौली गांव में शनिवार रात्रि एक हाथी ने जमकर उत्पात मचायी.रात करीब तीन बजे एक हाथी आया और नरौली निवासी सुरेश उरांव पिता राम भाग,राम भगत पिता गणेश भगत,चेपवा भगत पिता मुशा भगत के घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया. साथ ही साथ दीवार किनारे रखे मोटरसाइकिल को पूरी तरह क्षति पहुंचाया. हाथी के उत्पात मचाने के क्रम में घर वाले दहशत में रहे. कई कई लोग तो घर के खिड़की से कूदकर दूसरी ओर भाग खड़ा हुए. विदित हो कि प्रखण्ड क्षेत्र में समय समय लगातार हाथियों का आतंक देखने को मिलता रहता है. कभी खेती बारी को तो कभी घर मकान को क्षति पहुंचाया जा रहा है . लोगों ने हाथी से हुई क्षति को लेकर अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है