लो..भूमि अधिग्रहण के लिए ग्राम सभा की तिथि निर्धारित

भंडरा से ईरगांव तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है.

By VIKASH NATH | June 13, 2025 10:11 PM

भंडरा. भंडरा से ईरगांव तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए रैयतों की निजी जमीन का भी उपयोग किया जा रहा है .सड़क निर्माण कार्य के लिए रैयतों की निजी जमीन का उपयोग तो कर लिया गया परंतु अधिग्रहण का कार्य अभी तक नहीं किया गया है. अंचल कार्यालय भंडरा के द्वारा भंडरा से ईरगांव तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा करने की तिथि निर्धारित की गयी है. अंचल कार्यालय से निर्धारित तिथि के अनुसार 14 जून को भंडरा ग्राम क्षेत्र, 16 जून को कसपुर ग्राम क्षेत्र, 17 जून को हाटी ग्राम क्षेत्र ,18 जून को अंबेरा गांव क्षेत्र हेतु ग्राम सभा का आयोजन ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संबंधित गांव में किया जायेगा .इस ग्राम सभा में सड़क निर्माण कार्य से प्रभावित सभी रियासतों को उपस्थित रहकर अपना पक्ष रखने हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश अंचल कार्यालय द्वारा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है