सड़क हादसे में अधेड़ की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

सड़क हादसे में अधेड़ की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 10, 2025 9:05 PM

सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र के कंडरा गणपति ईंट भट्ठा के समीप एनएच-143ए लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर मंगलवार देर शाम सड़क हादसा हुआ, जिसमें अरू ग्राम निवासी स्वर्गीय करमा उरांव के 50 वर्षीय पुत्र देवघर मिंज उर्फ पहलवान की मौत हो गयी. पहचान होने पर सहयोगियों ने शव को घर पहुंचाया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नीरज झा के निर्देश पर पुलिस सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. परिजनों ने बताया कि देवघर मिंज मंगलवार को साप्ताहिक बाजार गम्हरिया जाने की बात कहकर घर से निकले थे. देर शाम अरू लौटने के दौरान यह घटना हुई. घटना को लेकर संदेह भी जताया जा रहा है, क्योंकि किस वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इस कारण परिजन घटना पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. यह आशंका भी जतायी जा रही है कि ठंड के कारण ब्रेन हैमरेज से मौत हुई हो, हालांकि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का विषय है. मृतक के शरीर पर मिले जख्म को देखते हुए सड़क दुर्घटना की आशंका भी सामने आयी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है