किस्को में पांच एकड़ खेत का पुआल जलकर खाक
किस्को में पांच एकड़ खेत का पुआल जलकर खाक
किस्को़ किस्को के होंदगा और किस्को गांव के मध्य में स्थित खेत में अज्ञात कारणों से पुआल में आग लग गयी. हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गयी. इससे लगभग पांच एकड़ खेत में रखे कई किसानों के पुआल और गायों के लिए रखी कुट्टी जलकर खाक हो गयी, जिससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलती रही. आग बुझाने के क्रम में कई किसानों के हाथ-पैर भी हल्के रूप से झुलस गये. ग्रामीणों ने दमकल वाहन को आगजनी की जानकारी दी, इसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया. लपटें इतनी भीषण थीं कि दूर से ही आग और धुआं दिखायी दे रहा था. किसानों ने बताया कि पुआल सूखा होने और तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल रही थी. उन्होंने पहले स्वयं आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया. किसान अकबर अंसारी, इस्लाम अंसारी, विश्राम भगत, ताज अंसारी, साजिद, मुमताज व अन्य किसानों के अनुसार उन्होंने पुआल और कुट्टी एक जगह इकट्ठा कर रखी थी. अज्ञात कारणों से लगी इस आग में सारा पुआल व कुट्टी जलकर खाक हो गया, जिससे मवेशियों के समक्ष चारा का संकट उत्पन्न हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
