लोहरदगा में चार से आठ जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

लोहरदगा में चार से आठ जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ

By SHAILESH AMBASHTHA | December 21, 2025 9:52 PM

लोहरदगा़ गायत्री शक्ति पीठ लोहरदगा के तत्वावधान में चार जनवरी से आठ जनवरी 2026 तक श्रीमद् भागवत पुराण कथा तथा नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जायेगा. यह धार्मिक अनुष्ठान गायत्री मंदिर, गुडरी बाजार, लोहरदगा परिसर में संपन्न होगा. आयोजन को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है. आयोजन समिति के लवकुश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से मानवता, सदविचार और संस्कारों के प्रसार का संदेश दिया जायेगा. यह आयोजन विश्वव्यापी अभियान के अंतर्गत परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. गायत्री परिवार लोहरदगा की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियां की जा रही हैं. श्री अग्रवाल ने बताया कि चार जनवरी को प्रातः 8 बजे मंगल कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके बाद प्रतिदिन संध्या चार बजे से सात बजे तक श्रीमद् भागवत पुराण की पावन कथा का आयोजन किया जायेगा. सात जनवरी को कथा के साथ संध्या छह बजे से विराट दीप महायज्ञ एवं सुख-शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जायेगी. वहीं आठ जनवरी को प्रातः 7 बजे से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, महापूर्णाहुति, संस्कार महोत्सव एवं होली विदाई का आयोजन किया जायेगा. आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. कलशधारी बहनों से यथासंभव पीले वस्त्र में आने, यज्ञ संस्कार में भारतीय वेश-भूषा अपनाने और यज्ञ की पवित्रता बनाये रखने का आग्रह किया गया है. आयोजन समिति द्वारा संपर्क के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किये गये हैं. गायत्री परिवार लोहरदगा ने सभी श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है