खेल प्रतिभा को निखारने का करता है काम : रूमन बाखला
खेल प्रतिभा को निखारने का करता है काम : रूमन बाखला
लोहरदगा़ एसपीजी मिशन प्राथमिक विद्यालय झूमर महुआ में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ इसमें कुल 132 बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. विद्यार्थियों को चार दलों पिंक, ब्लू, पीला और ग्रीन में बांटा गया था. पिंक हाउस का नेतृत्व सहायक शिक्षिका ज्योति गिद्ध, ब्लू हाउस का रेखा तिर्की, पीला हाउस का सत्यवती मिंज और ग्रीन हाउस का नेतृत्व प्रतिभा खलखो ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की आकर्षक ड्रिल प्रस्तुति से हुई, इसमें उन्होंने विभिन्न रंगों के क्रॉप्स का उपयोग कर मनमोहक प्रदर्शन किया. इसके बाद 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, मार्बल एंड स्पून रेस, चॉकलेट रेस, सैक रेस, मेमोरी टेस्ट सहित कई प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया. चारों दलों के बीच आयोजित कबड्डी मैच में ग्रीन हाउस विजयी रहा और अंततः ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब भी ग्रीन हाउस ने अपने नाम किया. प्रतियोगिता में पादरी संजय लकड़ा, ओबेद तिर्की, जयचंद कुजूर, समीर टोप्पो, ऐनओसियन लकड़ा, स्कॉलास्टिका कुल्लू, अनीता तिर्की सहित अभिभावकगण उपस्थित थे. शिक्षिका प्रभारी एवं प्रधानाध्यापिका रूमान कुमारी बाखला ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर सहायक शिक्षिका सत्यवती मिंज, ज्योति गिद्धी, रेखा तिर्की, प्रतिभा खलखो भी उपस्थित थीं. शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
कैरो़ थाना क्षेत्र के हनहट केरा टोली निवासी दिव्यांग बिरसा भगत का घर शुक्रवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से जल गया. बिरसा भगत ने बताया कि हमलोग नौ बजे के लगभग खाना-पीना खा कर सो गये.घर में लगा बिजली का बल्ब अचानक से फट गया. जिससे आग लग गयी. आग लगने से घर जल कर क्षतिग्रस्त हो गया. हांलाकि, आस -पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन फिर भी घर का दो कमरा पूरी तरह जल कर राख हो गया. पीड़ित बिरसा भगत ने क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, सीओ, बीडीओ व थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
