लोहरदगा में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को रौंदा, मौत
Accident in Lohardaga: लोहरदगा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक सब्जी लेने घर से निकले थे. वह तस्सर विभाग से रिटायर हो चुके थे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पूरे मामले की गंभीरता से जांच चल रही है.
Accident in Lohardaga | लोहरदगा, गोपी: लोहरदगा में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. मामला जिले के पावरगंज चौक का है. जानकारी के अनुसार, लोहरदगा शहर के मुख्य चौक पावरगंज चौक में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति को रौंद दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्व.रामबलभ्भ भारती के 62 वर्षीय पुत्र चंदन भारती के रुप में की गयी है.
तस्सर विभाग से रिटायर थे मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक लोहरदगा के संजय गांधी पथ इलाके के रहने वाले थे. वह तस्सर विभाग सह गिरिवर शिशु सदन स्कूल के प्रबंधक पद से रिटायर हो चुके थे. घटना के वक्त चंदन भारती घर से सब्जी लेने के लिए पास के बाजार में जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बॉक्साइट लोडेड ट्रक ने बाइक सवार चंदन को अपनी चपेट में ले लिया. तेज रफ्तार ट्रक ने चंदन को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों का बुरा हाल
इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया. फिर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 30 लाख लाभुकों को नहीं मिल पा रहा फ्री यात्रा का लाभ, जानिये क्या है वजह
