सावधानी रखकर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है: कलिंद्र

सावधानी रखकर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है: कलिंद्र

By SHAILESH AMBASHTHA | December 8, 2025 8:40 PM

लोहरदगा़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में पीएलवी के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और पीएलवी ने सड़क पर चल रहे लोगों को रोककर सुरक्षित यात्रा से जुड़े नियमों की जानकारी दी. अभियान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा और सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर संचालित किया गया. बगड़ू थाना क्षेत्र के जोड़ा अंबा हिसरी मोड़ पर राहगीरों और वाहनों को रोककर सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट के महत्व और बिना हेलमेट वाहन चलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया. साथ ही वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखने की सलाह दी गयी. पीएलवी ने बताया कि इंश्योरेंस पेपर सही होने पर क्लेम शीघ्र मिलता है, जबकि दस्तावेज अधूरे रहने पर क्लेम भी नहीं मिलेगा और कार्रवाई अलग से होगी. अभियान के दौरान लोगों को दुर्घटना की स्थिति में 108 नंबर पर एंबुलेंस बुलाने की जानकारी दी गयी. पीएलवी कलिंद्र उरांव ने दोपहिया, चारपहिया वाहन चालकों और यात्रियों से अपील की कि दुर्घटना के समय घबराएं नहीं और संयम रखते हुए सही कदम उठायें. सरकार एंबुलेंस और उपचार की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करा रही है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और आपसी सहयोग से ही समाज सुरक्षित बन सकता है. कार्यक्रम में बगरू थाना के एएसआइ तारकेश्वर प्रसाद, आरक्षी मैनेजर साहू, आरक्षी अमर कुमार, किस्को पीएलबी शाहिद हुसैन, हिसरी पंचायत पीएलबी निशा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है