10 या उससे अधिक कर्मियों वाले प्रतिष्ठानों के लिए पंजीकरण अनिवार्य

10 या उससे अधिक कर्मियों वाले प्रतिष्ठानों के लिए पंजीकरण अनिवार्य

By SHAILESH AMBASHTHA | December 10, 2025 9:03 PM

लोहरदगा़ कर्मचारी राज्य बीमा निगम, क्षेत्रीय कार्यालय रांची के डेप्युटी डायरेक्टर (उपनिदेशक) शुभाशीष मिश्रा और सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक चैंबर अध्यक्ष रीतेश कुमार के आवास में आयोजित हुई़ इसमें उपाध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजेश महतो सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि जिस भी प्रतिष्ठान में 10 या उससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं और उनमें से किसी एक का वेतन 21 हजार रुपये तक है, तो ऐसे प्रतिष्ठानों के लिए कर्मचारी का राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) में पंजीकरण कराना अनिवार्य है. 21 हजार रुपये तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों और उनके पूरे परिवार (माता-पिता, पत्नी और बच्चों) का विवरण भी पंजीकरण के तहत शामिल करना होगा. पंजीकरण के लिए निगम का ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध : ऐसे संस्थान या उद्योग जहां कर्मचारियों को खतरा या बीमारी की संभावना अधिक रहती है, वहां एक कर्मचारी होने पर भी इएसआइसी पंजीकरण अनिवार्य है. पंजीकरण के लिए निगम का ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है, जहां आसानी से सभी आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण कराया जा सकता है. बैठक में बताया गया कि प्रत्येक माह कर्मचारी के वेतन का 4% इएसआइसी खाते में जमा करना होता है, जिसमें 0.75% कर्मचारी के वेतन से कटता है, जबकि 3.75% नियोक्ता अपने स्तर से जमा करता है. इसके बदले कर्मचारियों और उनके परिवार को मुफ्त इलाज, दवा, बीमारी के दौरान वेतन, सेवानिवृत्ति पर पेंशन तथा बच्चों की प्रोफेशनल शिक्षा (जैसे मेडिकल आदि) का पूरा खर्च सरकार वहन करती है. पंजीकरण के लाभों की जानकारी फैलाएं : पदाधिकारियों ने चैंबर अध्यक्ष रीतेश कुमार से आग्रह किया कि व्यापारियों के बीच इएसआइसी पंजीकरण के लाभों की जानकारी फैलाएं और अधिक से अधिक प्रतिष्ठानों को जागरूक कर पंजीकरण करवाएं. बताया गया कि केंद्र सरकार के आदेश से “स्प्री 2025 स्कीम” लागू है, जिसके अंतर्गत अभी पंजीकरण कराने पर केवल वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया जायेगा. दिसंबर 2025 के बाद पंजीकरण कराने पर पिछले वर्षों के रिकॉर्ड की जांच के साथ फाइन और दंड का भी प्रावधान रहेगा. इस मौके पर अन्य व्यापारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है