सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकता : ओमप्रकाश सिंह

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कुड़ू मंडल भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन कुड़ू में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | June 13, 2025 10:06 PM

फोटो बैठक को संबोधित करते वरीय भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह फोटो बैठक में शामिल भाजपा नेता व कार्यकर्ता कुड़ू. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर कुड़ू मंडल भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रखंड के बहुउद्देशीय भवन कुड़ू में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों में किये गये कार्यों की जानकारी साझा करते हुए जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. कार्यशाला में पहुंचे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पूरा विश्व भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था को देख रहा है. भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर है. मोदी सरकार सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण का काम प्राथमिकता के आधार पर कर रही है. वर्तमान में 36 हजार करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक हथियार खरीदने का डील हो गया है. विश्व की सबसे उंची चिनाब नदी पर रेलवे पुलिया का निर्माण, आपरेशन सिंदूर से आतंकियों व आंतकी ठिकानों को जमींदोज करना, काश्मीर से धारा 370 हटाना आदि काम किये हैं. भाजपा नेता व कार्यकर्ता इन कार्यों को जन – जन तक पहुंचाने का संकल्प लें व पहुंचाने का काम करें. प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने कहा कि भाजपा पाटी नहीं एक विचारधारा का नाम है. भाजपा के शासनकाल में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास मंत्र के अनुसार काम होता है. मौके पर भाजपा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष आजात शत्रु जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार टिंकू जिला कार्यसमिति सदस्य धीरज प्रसाद, विश्वजीत भारती, राजू कुमार रजक, बरूण बैठा, रामखेलावन राम, बाबूलाल उरांव, रंधीर चौधरी सहित अन्य भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है