सांसद सुखदेव भगत रेल मंत्री से मिलकर गुमला में नयी रेलवे लाइन बनाने की मांग की

सांसद सुखदेव भगत रेल मंत्री से मिलकर गुमला में नयी रेलवे लाइन बनाने की मांग की

By SHAILESH AMBASHTHA | August 25, 2025 10:09 PM

लोहरदगा़ लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर गुमला जिले में नयी रेलवे लाइन बनाने की मांग की. सांसद ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि गुमला में रेलवे लाइन निर्माण की मांग कई दशकों से की जा रही है, लेकिन अब तक यहां रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हो सकी है. उन्होंने कहा कि गुमला एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाला जिला है. यह परमवीर चक्र विजेता और 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक अल्बर्ट एक्का की जन्मभूमि है. इसके अलावा यहां भगवान हनुमान का जन्मस्थान अंजनी धाम, भगवान शिव का टांगीनाथ धाम और आदिवासी पूजा स्थल सीता नाला जैसे धार्मिक व पौराणिक स्थल भी हैं. इतनी समृद्ध विरासत होने के बावजूद गुमला रेलवे नेटवर्क से अलग है. सांसद ने गुमला को बानो, रांची, लोहरदगा और राउरकेला से जोड़ने वाली नयी रेलवे लाइन की मांग की. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बानो से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना और खेलारी होकर टोरी स्टेशन पहुंचती हैं. इस मार्ग से उत्तर भारत जाने में लगभग 300 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. यदि बानो से लोहरदगा के बीच गुमला को जोड़ते हुए रेलवे लाइन बनायी जाती है तो टोरी तक की दूरी 140 किलोमीटर कम हो जायेगी. इससे सरकार को ईंधन व समय की बचत होगी और जनता को भी सीधा लाभ मिलेगा. सांसद ने कहा कि गुमला में नयी रेलवे लाइन निर्माण की मांग वह संसद में भी उठा चुके हैं. यह परियोजना क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा. रेल मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया कि इस दिशा में समुचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है