मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 7, 2025 7:29 PM

लोहरदगा़ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, लोहरदगा शाखा की ओर से पतरा टोली, शांति नगर सहित आसपास की गरीब बस्तियों में 31 कंबल, गर्म वस्त्र, बिस्किट, टॉफी आदि सामग्री बांटी गयी. जिला अध्यक्ष ममता बंका ने कहा कि गरीबों और असहायों की जितनी भी सेवा की जाये कम है. सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. आज इन गरीब और वृद्ध लोगों की सेवा कर मन तृप्त हुआ. संरक्षक शकुंतला राजगढ़िया ने कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहा है और आगे भी सेवा कार्य जारी रहेगा. अनीता पोद्दार ने कहा कि हम सभी हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं और सक्षम लोगों से अपील करते हैं कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंदों की जरूर मदद करें. जिला मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने महिला सम्मेलन द्वारा किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की सराहना की और कहा कि समाजसेवा के प्रति संगठन प्रतिबद्ध है. इस वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ममता बंका, संरक्षक शकुंतला राजगढ़िया, अनीता पोद्दार, सुमन राय, मीनू मुखर्जी, चुन्नू राजगढ़िया, विवान बंका, किशु राजगढ़िया, काव्य बंका सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है