पहाड़ी क्षेत्र में विद्युत समस्या से ग्रामीण परेशान, अंधेरे में रहने को हैं विवश

ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि बिजली बहाल करने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. किंतु जंगल में आग लगने के कारण बिजली में खराबी आ गयी, जिसके बाद बिजली बहाल करने की दिशा में बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर से मिल कर इन गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कही.

By Prabhat Khabar | June 24, 2021 1:31 PM

लोहरदगा. जिले के पेशरार प्रखंड क्षेत्र के बोंडोबार गांव के ग्रामीण बिजली की समस्या से त्रस्त है. लापालारा, सहरेजोतार, ढुकुटोली, हराटाड, अंबाकोना, बोंडोबार, हरकट्टा सहित अन्य गांव में बिजली कार्य अधूरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बोंडोबार सहित अन्य गांव के लोग जिलाध्यक्ष मनीर उरांव से मिल कर अधूरे बिजली कार्य को पूरा कराने की मांग किये.

ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि बिजली बहाल करने के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. किंतु जंगल में आग लगने के कारण बिजली में खराबी आ गयी, जिसके बाद बिजली बहाल करने की दिशा में बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. ग्रामीणों की समस्या को लेकर जिलाध्यक्ष मनीर उरांव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर से मिल कर इन गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कही.

मौके पर कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्या पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. मौके पर राजकुमार वर्मा, पशुपतिनाथ पारस, विजय कुमार नगेसिया, विमल नगेसिया, दीपक कुमार, नागेशिया बिफवा नगेसिया, पुस्कर नगेशिया, फुलदेव सहदेव नगेशिया सहित गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version