विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

विधिक सेवा प्राधिकरण ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

By SHAILESH AMBASHTHA | December 8, 2025 8:30 PM

सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत के तोड़ार ग्राम में झालसा रांची के निर्देशानुसार डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा और सचिव राजेश कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान पीएलवी पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि सुरक्षित वाहन चलाना सभी की जिम्मेदारी है. मध्यम गति से वाहन चलायें, जिससे स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सभी जरूरी कागजात साथ रखें, यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, क्योंकि लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है. सड़क दुर्घटना एक अप्रिय घटना है, जिसे सावधानी से रोका जा सकता है. इसके साथ ही ग्रामीणों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी भी दी गयी. लोगों को बताया गया कि वे किसी भी कानूनी समस्या में निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर अनिल ठाकुर, अफसाना खातून, महेंद्र उरांव, जुबेर अंसारी, रूपेश उरांव, अफसरी खातून, जमहीर अंसारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है