वार्ता और आश्वासन के उपरांत कांटा घर जाम समाप्त
वार्ता और आश्वासन के उपरांत कांटा घर जाम समाप्त
लोहरदगा़ झारखंड पठारी चंदवा-लोहरदगा ट्रक ओनर एसोसिएशन की संचालन समिति ने मंगलवार को सेरेंगदाग माइंस का दौरा कर जालिम माइंस में चलने वाले ट्रकों के समायोजन की मांग दोहरायी. समिति ने कहा कि जालिम माइंस बंद होने के बाद से ट्रक मालिक बेरोजगार हैं और इस संबंध में कई बार हिंडालको कंपनी से ज्ञापन व वार्ता की जा चुकी है, लेकिन कंपनी ने अचानक नोटिस जारी कर बिना समायोजन के सेरेंगदाग माइंस को संचालित कर दिया. माइंस मैनेजर से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन ने जालिम माइंस में चलने वाले ट्रकों को लोडिंग देने की मांग रखी. मैनेजर ने कहा कि उन्हें मैनेजमेंट से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है, इसलिए समायोजन संभव नहीं. इससे नाराज ट्रक मालिकों ने माइंस के कांटा घर पर जाम लगा दिया. इसकी पूर्व सूचना पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और सेरेंगदाग थाना को भेज दी गयी थी. मैनेजमेंट से बात कर समाधान निकाला जायेगा : जाम के दौरान माइंस मैनेजर, पुलिस प्रशासन और एसोसिएशन के बीच वार्ता हुई. माइंस मैनेजर ने दो दिन का समय मांगते हुए कहा कि मैनेजमेंट से बात कर समाधान निकाला जायेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी द्वारा भेजी गयी सूची के आधार पर, एम-परिवहन जांच के बाद ही लोडिंग दी जायेगी. आश्वासन मिलने पर कांटा जाम समाप्त किया गया. मैनेजर ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने कहा कि एसोसिएशन को हेड ऑफिस बुलाकर जालिम माइंस के ट्रकों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. संचालन समिति ने लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को भी कंपनी की नीतियों से अवगत कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की. जाम व वार्ता के समय बॉक्साइट माइंस के सभी संगठनों के संस्थापक नेता इस्लाम अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, विजय जायसवाल, विनोद सिंह, इरशाद अहमद, काजू कुरैशी, संजू कुमार, खुर्शीद आलम, आसिफ खान, संतोष साहू, मंटू कुमार, गोल्डन कुरैशी, मोहम्मद फिरोज अंसारी, दाऊद आलम, साजिद खान, मिराज कुरैशी, मोहम्मद आजाद, शमीम खान, इम्तियाज़ राय, वाजिद खान, जफर खान,तजमुल खान सहित सैकड़ों की संख्या में संचालन समिति के सदस्य व ट्रक मालिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
